रक्तदान शिविर का आयोजन
बैंगलुरु।
तेयुप द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, आड़गुड़ी द्वारा पुलिस क्वार्टर्स में निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एटीडीसी आड़गुड़ी के प्रभारी सुरेश संचेती ने सभी का स्वागत करते हुए कैंप की व्यवस्था की जानकारी दी। नमस्कार महामंत्र का उच्चारण कर सभी ने अपनी-अपनी व्यवस्था संभाली। स्वस्थ भारत कैंप के अंतर्गत निःशुल्क ब्लड शुगर टेस्ट, डेंटल चेकअप, थायराइड चेकअप व फिजियोथेरेपी कंसल्टेशन का आयोजन किया गया। परिषद द्वारा रक्तदान संयोजक सुधीर पोकरना के दायित्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लायंस ब्लड बैंक का सहयोग प्राप्त हुआ।
डेंटल विभाग से डॉ0 कोमल, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ0 चेतन, लेब टेक्नीशियन अर्जुन व उषा एवं पंजीकरण में फोजिया का परिश्रम उल्लेखनीय था। अध्यक्ष विनय बैद, मंत्री प्रवीण बोहरा, सह-संयोजक जितेंद्र कोचर का संपूर्ण सहयोग रहा। पुलिस इंस्पेक्टर मंजुनाथ ने कैंप की व्यवस्था की सराहना करते हुए क्वार्टर्स में आगे भी परिषद द्वारा आयोजित कैंप में सहयोग प्रदान करने का आश्वास दिया। निर्भयत्व पुलिस कर्मी, उनके परिवार जन सहित कुल 274 लाभार्थियों ने सेवा प्राप्त की। सभी के प्रति आभार ज्ञापन एटीडीसी संयोजक संदीप चोपड़ा ने किया।