रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन
पूर्वांचल-कोलकाता।
तेयुप, पूर्वांचल-कोलकाता ने अपने आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर के साथ मिलकर छत्रय कल्याण संघ ऑफ चिल्ड्रेन केयर संस्था के 41 बच्चों के ब्लड गु्रप निर्धारण शिविर का आयोजन Me & My Friends के सहयोग से किया, जिसमें रक्त परीक्षण रियायती दरों पर एटीडीसी पूर्वांचल द्वारा किया गया।
Me & My Friends संस्था से किशन कुमार अग्रवाल एवं सोनू जैन और पूर्वांचल तेयुप के निवर्तमान अध्यक्ष आलोक बरमेचा की सक्रियता से यह मानवीय कार्य हुआ।