विश्व तंबाकू निषेध दिवस को डिजिटल जागरूकता

संस्थाएं

विश्व तंबाकू निषेध दिवस को डिजिटल जागरूकता

श्रीडूंगरगढ।
तेयुप के निर्देशन में तेरापंथ किशोर मंडल द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस को डिजिटल जागरूकता के रूप में मनाया। इसके अंतर्गत सभी किशोरों ने अपने स्वयं के सोशल मीडिया एकाउंट्स से तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए सृजनात्मक छवि शेयर की एवं जीवनशैली बेहतर बनाने के लिए उपाय बताए। कार्यक्रम से पहले सभी किशोरों ने सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी चरित्रप्रभाजी के दर्शन किए एवं मंगलपाठ सुना।