मंगल प्रवेश कार्यक्रम
मैसूर
साध्वी डॉ0 गवेषणाश्री जी का लक्ष्मीपुरम से जलूस द्वारा मैसूर तेरापंथ भवन में प्रवेश हुआ। साध्वी डॉ0 गवेषणाश्री जी ने कहा कि आज हम भगवान महावीर का संदेश लेकर चंदन की नगरी मैसूर में आए हैं। गुरु सूर्य है, हम उनकी किरण हैं, कुछ रोशनी ज्ञान की लेकर आए हैं। उसमें सबको भीतर का अज्ञान दूर कर जीवन को प्रज्ज्वलित करना है। साध्वी मयंकप्रभाजी ने कहा कि अध्यात्म से अनुप्राणित संतों का आभामंडल शांति, आनंद व सुकून पैदा करता हैं साध्वी मेरुप्रभाजी, साध्वी दक्षप्रभाजी ने गीतिका का संगान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मंगलचरण लक्ष्मी भटेवरा द्वारा पार्श्व गीत से हुई। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष शांतिलाल कटारिया ने स्वागत भाषण दिया। अणुव्रत समिति अध्यक्ष शांतिलाल नौलखा, कंचन बुरड़, महिला मंडल अध्यक्षा मंजु दक, तेयुप अध्यक्ष विक्रम पितलिया, कन्या मंडल संयोजिका दर्शना पोखरना, तेयुप की टीम, सभी ने अपने-अपने वक्तव्य रखे एवं साध्वीश्री जी का स्वागत किया। साध्वीश्री जी के नातीले पारस जीरावला ने अपने परिवार सहित दर्शन सेवा का लाभ लिया। कार्यक्रम का संचालन विक्रम पितलिया एवं आभार ज्ञापन सभा मंत्री अशोक दक ने किया। श्रावक-श्राविकाओं की अच्छी संख्या में उपस्थिति रही।