नूतन गृह प्रवेश
दिल्ली।
फतेहचंद संदीप गोलछा, भीनासर निवासी, दिल्ली प्रवासी का नूतन गृह प्रवेश जैन संस्कार विधि से उपासक व संस्कारक विमल गुनेचा, प्रकाश सुराणा ने संपूर्ण विधि-विधान द्वारा संपादित करवाया। गोलछा परिवार की तरफ से मनदीप गोलछा ने पधारे हुए संस्कारकों का व पारिवारिकजनों का आभार ज्ञापन किया। तेयुप, दिल्ली की तरफ से गोलछा परिवार को मंगलभावना पत्रक भेंट किया।