डेंटल डिजिटल एक्स-रे, आई चेकअप मशीन एवं जनरेटर सेट का उद्घाटन
चेन्नई।
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप द्वारा शहर में संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, पुलल, व्यासरपाड़ी, पुरुषवाक्कम में डेंटल डिजिटल एक्स-रे मशीन, दो आई केयर मशीन एवं जनरेटर सेट का अभातेयुप उपाध्यक्ष रमेश डागा एवं दानदाताओं द्वारा उद्घाटन कर शुभारंभ किया गया। साध्वी डॉ0 मंगलप्रज्ञा जी के सान्निध्य में आयोजित दानदाता सम्मान समारोह के अवसर पर साध्वीश्री जी ने कहा कि भगवान महावीर का पहला प्रेरणा सूत्र हैµचित्त की निर्मलता। आज सहनशीलता जीवन में माइनस होती जा रही है। साध्वीश्री जी ने कहा कि तेयुप कार्यकारी संस्था है। युवा शक्ति जागरूक है। युवकों की जागरूकता निरंतर बढ़ती रहे। सभी का आध्यात्मिक विकास होता रहे। अभातेयुप उपाध्यक्ष रमेश डागा ने अपनी भावनाएँ रखते हुए कहा कि देश की एकमात्र चेन्नई परिषद है, जो पाँच-पाँच एटीडीसी का संचालन करती है एवं सुंदर, सुव्यवस्थित, सफल संचालन हेतु चेन्नई की सराहना करते हुए धन्यवाद, आभार प्रेषित किया। तेयुप अध्यक्ष मुकेश नवलखा ने स्वागत वक्तव्य दिया। साध्वी मंगलप्रज्ञा जी के सान्निध्य में सभी दानदाता परिवारों का तेयुप द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर अभातेयुप साथीगण, तेयुप, चेन्नई के अनेक सदस्य एवं गणमान्य श्रावक समाज उपस्थित था। धन्यवाद ज्ञापन तेयुप मंत्री संतोष सेठिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन दिलीप गेलड़ा ने किया।