अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के विविध आयोजन
अमराईवाड़ी
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में तेयुप के तत्त्वावधान में शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को और बेहतरीन बनाने के लिए योग ट्रेनर रितिका शाह को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री हितेश चपलोत ने नवकार महामंत्र से की। स्वागत वक्तव्य तेयुप अध्यक्ष हेमंत पगारिया ने किया और योग से होने वाले फायदों के बारे में भी बताया। योग ट्रेनर रितिका शाह ने रोज योग कितना महत्त्वपूर्ण है और उससे क्या-क्या फायदे होते हैं उसकी जानकारी दी। उन्होंने श्वास, दीर्घाशन, वक्रासन जैसे अनेक आसन करके सभी को योग करने के लिए प्रेरित किया। अंत में मीना सिंघवी, सुरभि चंडालिया, लीला देवी सुराणा, कीर्ति डांगी ने योग ट्रेनर रितिका शाह का शॉल एवं माला से स्वागत किया। सभा अध्यक्ष रमेश पगारिया ने योग के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए। हेमंत पगारिया ने सभी का आभार ज्ञापन किया।