अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के विविध आयोजन

संस्थाएं

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के विविध आयोजन

कटक, उड़ीसा
विश्व योग दिवस के अवसर पर मुनि जिनेश कुमार जी के सान्निध्य में योग एवं प्रेक्षाध्यान कार्यक्रम का आयोजन सिटी मार्ट बिल्डिंग की छत पर तेरापंथी सभा एवं तेयुप के तत्त्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम योग प्रशिक्षक राकेश साहू ने योगासन व प्राणायाम करवाए। तत्पश्चात मुनि जिनेश कुमार जी ने संभागियों को प्रेक्षाध्यान का प्रयोग करवाया। इस अवसर पर योग व प्रेक्षाध्यान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए मुनि जिनेश कुमार जी ने कहा कि योग श्रेष्ठ कल्पतरु है, योग दूसरा चिंतामणि है। योग सभी धर्मों में उत्कृष्ट है एवं योग स्वयं सिद्धि को ग्रहण करने वाला है। मुनिश्री ने प्रेक्षाध्यान के संदर्भ में कहा कि किसी एक वस्तु पर चित्त को एकाग्र करना ध्यान है। ध्यान का महलब है जागरूकता। ध्यान एक चिकित्सा है। ध्यान से चंचलता, कषाय, तनाव दूर होता है।
इस अवसर पर बाल मुनि कुणाल कुमार जी ने प्रेक्षा गीत का संगान किया। इस अवसर पर रणजीत दुगड़, विनीत सेठिया ने अपने विचार व्यक्त किए। तेरापंथी सभा के उपाध्यक्ष हनुमानमल सिंघी, तेयुप के मंत्री मनीष सेठिया ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभा, तेयुप की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन मुनि परमानंद जी ने किया। योग प्रशिक्षक राकेश साहू का सम्मान भी किया गया। योग एवं प्रेक्षाध्यान कार्यक्रम में लगभग 80 लोगों ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में तेरापंथी सभा, तेयुप कार्यकर्ताओं का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।