रूपांतरण शिल्पशाला कार्यशाला

संस्थाएं

रूपांतरण शिल्पशाला कार्यशाला

बालोतरा।
अभातेममं के तत्त्वावधान में तेममं, बालोतरा द्वारा शासनश्री साध्वी सत्यप्रभाजी के सान्निध्य में आयोजित रूपांतरण थ्रू जैनिज्म, शिल्पशाला विषय-संयम - एक युद्ध स्वयं के विरुद्ध, कार्यशाला का आयोजन किया गया। मंत्री संगीता बोथरा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से किया गया। मंडल की बहनों के द्वारा मंगलाचरण किया गया। अध्यक्षा निर्मला देवी संकलेचा ने सभी का स्वागत किया। साध्वी प्रमोदश्री जी ने जीवन में संयम का कितना महत्त्व है इस बारे में विस्तार से बताया। संयम के द्वारा ही हम अपने जीवन का कल्याण कर सकते हैं और अपने जीवन में हर चीज का संयम करना चाहिए। शासनश्री साध्वी सत्यप्रभाजी ने कहा कि संयम जीवन के अंदर आए, सांसारिक कार्यक रते समय प्रशिक्षण संयम के भाव आने चाहिए ताकि हम पाप कर्म से बच सकें। कार्यक्रम का संचालन व आभार ज्ञापन मंत्री संगीता बोथरा ने किया।