अवबोध
मंत्री मुनि सुमेरमल ‘लाडनूं’
धर्म बोध
दान धर्म
प्रश्न 16 ः करण किसे कहते हैं?
उत्तर ः योग के द्वारा होने वाली क्रिया को करण कहते हैं। उसके तीन प्रकार हैंµकरना, कराना व अनुमोदन करना। आचार्यों ने कहीं-कहीं योग को भी करण कहा है।
प्रश्न 17 ः क्या तीनों करण का स्वरूप सदृश है?
उत्तर ः तीनों करण का स्वरूप सदृश है। यदि किसी प्रवृत्ति के करने में पाप होता है, तो कराने में भी पाप होता है और अनुमोदन में भी पाप होता है। इसी भाँति जिस प्रवृत्ति के करने में धर्म होता है, तो उसके कराने व अनुमोदन में भी धर्म होता है। (क्रमशः)