मंत्र दीक्षा एवं वीतराग पथ कार्यशाला के आयोजन

संस्थाएं

मंत्र दीक्षा एवं वीतराग पथ कार्यशाला के आयोजन

शाहदरा, दिल्ली
ओसवाल भवन में शासनश्री साध्वी रतनश्री जी के सान्निध्य में अभातेयुप के निर्देशानुसार तेयुप, दिल्ली के तत्त्वावधान में मंत्र दीक्षा एवं वीतराग पथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर साध्वी रतनश्री जी ने ओसवाल भवन, सूर्यनगर, लक्ष्मीनगर ज्ञानशाला के उपस्थित ज्ञानार्थियों को मंत्र दीक्षा के नियम करवाए एवं कहा कि आचार्य तुलसी एक दूरदृष्टा आचार्य थे। उन्होंने विकास के लिए अनेक उपक्रम दिए, उनमें एक हैµमंत्र दीक्षा। इन छोटे-छोटे बच्चों को संस्कारी बनाने के लिए ऐसा आयोजन अत्यावश्यक है। साध्वी सुव्रताजी ने प्रेरणा प्रदान करते हुए चार गति व आठ कर्मों के संदर्भ में जानकारी दी।
कार्यशाला का प्रारंभ तेयुप युवकों के विजय गीत से हुआ। ज्ञानशाला प्रशिक्षिका सुमन सिंघी ने बच्चों को त्रिपदी वंदना करवाई। तेयुप, दिल्ली के मंत्री अभिनंदन बैद ने कार्यशाला विषय पर भाषण प्रस्तुत किया। शाहदरा सभाध्यक्ष पन्नालाल बैद ने बच्चों में मंगल भविष्य की मंगलकामना की। तीनों क्षेत्रों के ज्ञानार्थियों की नाटक, गीत, संवाद के माध्यम से प्रस्तुतियाँ हुई।
तेममं, दिल्ली की मंत्री यश बोथरा, ज्ञानशाला परिवार से बजरंग कुंडलिया ने वक्तव्य दिया। शाहदरा सभा के मंत्री आनंद बुच्चा, संगठन मंत्री देवेंद्र पुगलिया, ओसवाल समाज के अध्यक्ष बाबूलाल दुगड़ की उपस्थिति रही। बच्चों को तेयुप द्वारा मंत्र दीक्षा पुस्तक, माला एवं गिफ्ट देकर उत्साहवर्धन किया। आभार ज्ञापन ज्ञानशाला के सह-प्रभारी अमित सुखानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन पवन श्यामसुखा ने किया।