सिंचन सद-संस्कारों का कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

सिंचन सद-संस्कारों का कार्यशाला का आयोजन

दक्षिण मुंबई।
शासनश्री साध्वी सोमलता जी के सान्निध्य में दक्षिण मुंबई तेरापंथी सभा के तत्त्वावधान में ‘सिंचन सद्संस्कारों का’ कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से हुआ। सभा, तेयुप व महिला मंडल ने संयुक्त रूप से सुमधुर गीत का संगान किया। स्वागत भाषण तेरापंथ सभा के अध्यक्ष गणपत डागलिया ने किया। शासनश्री साध्वी सोमलता जी ने कहा कि समस्याओं से राहत पान के लिए समाज में सद्-संस्कारों का गुलदस्ता सदा महकता रहे।
साध्वी शकुंतला कुमारी जी, साध्वी जागृतप्रभा जी ने प्रातः उठ परमेष्ठी वंदना का संगान किया। साध्वी रक्षितयशा जी ने अपने विचार व्यक्त किए। साध्वी संचितयशा जी ने ध्यान का प्रयोग करवाया।तेरापंथी महासभा के अध्यक्ष मनसुखलाल सेठिया, चीफ ट्रस्टी सुरेश गोयल, पंचमंडल सदस्य किशन डागलिया, तत्त्वज्ञ श्रावक दिलीप सरावगी, महासभा के उपाध्यक्ष अशोक तातेड़, मुंबई सभा के अध्यक्ष मदन तातेड़ सहित अनेक पदाधिकारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। तेयुप अध्यक्ष नितेश धाकड़ ने आभार ज्ञापन व सभा के मंत्री दिनेश धाकड़ ने संचालन किया।