जयाचार्य निर्वाण दिवस के आयोजन
सरदारपुरा, जोधपुर
साध्वी जिनबाला जी के सान्निध्य में तेरापंथ धर्मसंघ के चतुर्थ आचार्य जीतमलजी का 142वाँ निर्वाण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का मंगलाचरण तातेड़ परिवार की बहनों द्वारा किया गया। सुदर्शन भंसाली द्वारा मुक्तकों से प्रज्ञापुरुष जयाचार्य की अभ्यर्थना की गई। सरदारपुरा महिला मंडल द्वारा गीतिका का संगान किया गया। साध्वी जिनबाला जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि जयाचार्य विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने आचार्य भिक्षु द्वारा निर्मित मर्यादाओं और व्यवस्थाओं को गहराई प्रदान की। ऐसे विराट व्यक्तित्व के धनी जयाचार्य के पदचिह्नों का हम अनुकरण करें, यह काम्य है।
साध्वी करुणाप्रभा जी ने वक्तव्य दिया। साध्वी महकप्रभाजी द्वारा गीतिका का संगान किया गया। कार्यक्रम का संचालन टिंकल जैन द्वारा किया गया।
तेरापंथी सरदारपुरा अध्यक्ष सुरेश जीरावला ने बताया कि पाल रोड, अमरनगर स्थित तेरापंथ भवन में शासनश्री साध्वी सत्यवती जी आदि के सान्निध्य में भी जयाचार्य निर्वाण दिवस का आयोजन किया गया।