जयाचार्य निर्वाण दिवस के आयोजन

संस्थाएं

जयाचार्य निर्वाण दिवस के आयोजन

साहुकारपेट, चेन्नई
तेरापंथ सभा भवन में श्रीमद्जयाचार्य का स्वर्गारोहण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर साध्वी डॉ0 मंगलप्रज्ञा जी ने कहा कि जयाचार्य को आचार्य भिक्षु का अवतार कहा जाता है। ऐसा लगता है प्रकृति की एक परम शक्ति आचार्य भिक्षु का अवसान हुआ और मात्र एक महीने की अवधि में प्रकृति की गोद में दूसरी परम शक्ति जयाचार्य का अवतरण हो गया।
साध्वीश्री जी ने श्रीमद्जयाचार्य के प्रभावी जीवन से जुड़े अनेकों घटना-प्रसंग सुनाए। साध्वी शौर्यप्रभा जी द्वारा ध्यान, जप आदि का विशेष प्रयोग करवाया। साध्वी राजुलप्रभा जी एवं साध्वी चैतन्यप्रभा जी ने जय स्मृति संगान की प्रस्तुति दी। संचालन साध्वी राजुलप्रभा जी ने किया।