नामकरण संस्कार
अहमदाबाद।
सुरभि-अभिषेक छाजेड़ की बिटिया का नामकरण जैन संस्कार विधि से संस्कारक अरुण बैद, पंकज डांगी ने मंत्रोच्चार का संगान कर संस्कार विधि संपादित करवाई। तेयुप अध्यक्ष अरविंद संकलेचा ने छाजेड़ परिवार को बधाई प्रेषित की। चांद छाजेड़ ने परिवार एवं संस्कारकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन तेयुप कार्यकारिणी सदस्य वैभव कोठारी ने किया।