तप अनुमोदना समारोह

संस्थाएं

तप अनुमोदना समारोह

ठाणे।
शासनश्री साध्वी जिनरेखा जी के सान्निध्य में सतरंगी और पचरंगी तप अनुमोदन समारोह का आयोजन किया गया। मंगल शुरुआत कन्या मंडल की बहनों के मंगल संगान से हुई। शासनश्री साध्वी जिनरेखा जी ने कहा कि मोक्ष के चार मार्ग बताए गए हैं-ज्ञान, दर्शन, चारित्र, तप। तप बहुत छोटा सा शब्द है लेकिन तप करना तलवार की धार पर चलने के समान है। पचरंगी और सतरंगी में लगभग 85 तपस्वियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।
साध्वी धवलप्रभा जी ने सभी तपस्वियों को अपने प्रेरणामय वक्तव्य से तप की अनुमोदना की। सभा अध्यक्ष रमेश सोनी, श्री भिक्षु महाप्रज्ञ ट्रस्ट अध्यक्ष निर्मल श्रीश्रीमाल व ठाणे सिटी तेयुप अध्यक्ष अविनाश गोगड़ ने अपने वक्तव्य दिए। ठाणे के सभी क्षेत्रों के समस्त श्रावकगण और ठाणे से सटे आसपास के उपनगर एरोली, भांडुप, मुलुंड, कांजुरमार्ग, कलवा, मुंब्रा से भाई-बहनों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन साध्वी श्वेतप्रभा जी ने किया।