महिला मंडल के विविध आयोजन
बालोतरा
मुनि मोहजीत कुमार जी के सान्निध्य में न्यू तेरापंथ भवन में नववधू सम्मेलन का आयोजन हुआ। महिला मंडल अध्यक्ष निर्मला देवी संकलेचा ने बताया कि मुनिश्री द्वारा एक रोचक प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें बड़ी संख्या में बहनों ने भाग लिया। लगभग 50 सोहलिया करने वाली बहनें 16 दिन तक लगातार एकाशन का तप करती हैं। इस अवसर पर सभी बहनों ने मुनिश्री की प्रेरणा से भ्रूण हत्या न करने का संकल्प लिया और सभी ने फार्म भरे, इसके साथ ही सभी बहनों को 14 नियमों की भी प्रेरणा दी गई। इस अवसर पर अभातेममं सदस्य व मारवाड़ क्षेत्र
प्रभारी सारिका बागरेचा, मंत्री संगीता बोथरा, उपाध्यक्ष रानी बाफना, प्रचार-प्रसार मंत्री पुष्पा सालेचा, निवर्तमान अध्यक्ष अयोध्या देवी ओस्तवाल उपस्थित थे। अभातेममं के निर्देशानुसार तुलसी शिक्षा परियोजना के तहत तत्त्वज्ञान व तत्त्व विज्ञ परीक्षा का प्रमाण पत्र व पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन तेममं के तत्त्वावधान में मुनि मोहजीत कुमार जी के सान्निध्य में न्यू तेरापंथ भवन में किया गया। मुनिश्री ने कहा कि ज्यादा-से-ज्यादा श्रावक-श्राविका तत्त्वज्ञानी बनें। जिससे उनके ज्ञान में वृद्धि हो और धर्म को गहराई से समझ सकें।
महिला मंडल अध्यक्षा निर्मला देवी संकलेचा ने सभी परीक्षार्थियों को बधाई दी। परीक्षा केंद्र व्यवस्थापिका विमला गोलेछा ने बताया कि पिछले साल 2021 में तत्त्वज्ञान की परीक्षा में कक्षा तृतीय में ऑल इंडिया में महिला मंडल की तीन बहनों ने स्थान प्राप्त किया। जिसमें तमन्ना भंडारी ने प्रथम, मंत्री संगीता बोथरा ने द्वितीय एवं ममता मांडोत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तत्त्वज्ञान और तत्त्वविज्ञ परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सभी संभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के प्रायोजक अशोक कुमार, भरत कुमार, कोठारी परिवार रहे। तेरापंथ सभा अध्यक्ष धनराज ओस्तवाल, मंत्री महेंद्र बैद सहित पदाधिकारीगण एवं अन्य गणमान्यजन कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन केंद्र व्यवस्थापिका विमला गोलेछा ने किया।