महिला मंडल के विविध आयोजन
कोयंबटूर
अभातेममं के निर्देशानुसार साध्वी उज्ज्वलप्रज्ञा जी के सान्निध्य में तेममं द्वारा आयोजित रूपांतरण शिल्पशाला के अंतर्गत ‘श्री’ स्टेशन का आखरी पड़ाव ‘शुक्ल’ में विषय क्षमा पर कार्यशाला रखी गई। शुरुआत मंगलाचरण द्वारा मुक्ता नखत एवं चित्रा गोलछा ने की। साध्वी प्रबोधयशा जी ने बताया कि क्षमा एक बहुत छोटा-सा शब्द है, लेकिन इसका सही उपयोग करने वाले हमेशा खुश रहते हैं। साध्वी धैर्यप्रभा जी ने कहा कि क्षमा करने वाला हमेशा बलवान होता है, लेकिन क्षमा माँगने वाला शक्तिशाली होता है। क्षमा माँगने से कोई आदमी छोटा नहीं होता। साध्वी उज्ज्वलप्रभा जी ने कहा कि हमें समता सहनशीलता एवं सकारात्मकता के भाव रखने चाहिए। क्षमा माँगने या देने में कोई औपचारिकता नहीं होनी चाहिए, मन से होना चाहिए। धन्यवाद ज्ञापन मधु चोरड़िया ने किया। संयोजन उपाध्यक्ष मोनिका लुनिया ने किया।