भगवान पार्श्वनाथ निर्वाण कल्याणक दिवस के आयोजन

संस्थाएं

भगवान पार्श्वनाथ निर्वाण कल्याणक दिवस के आयोजन

राजाराजेश्वरी नगर
शासनश्री साध्वी शिवमाला जी के सान्निध्य में चमत्कारी ‘उपसर्गहर स्तोत्र के सजोड़े जपानुष्ठान का आयोजन किया गया। साध्वीश्री जी ने कहा कि जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ की स्तुति में आचार्य भद्रबाहु द्वारा रचित यह महाप्रभावक मंत्र है। आचार्य भद्रबाहु एक उत्तम कोटि के रचनाकार थे। जपानुष्ठान में अच्छी संख्या में जोड़े सहित भाई-बहनों की उपस्थिति रही। अनुशासनबद्ध रूप में एक स्वर में समुपस्थित जन-समुदाय ने भक्ति विभोर होकर जप किया। तेरापंथ सभा के साथ महिला मंडल एवं तेयुप ने आयोजन में श्रम नियोजित किया।