भगवान पार्श्वनाथ निर्वाण कल्याणक दिवस के आयोजन

संस्थाएं

भगवान पार्श्वनाथ निर्वाण कल्याणक दिवस के आयोजन

साहुकारपेट
साध्वी डॉ0 मंगलप्रज्ञा जी के सान्निध्य में तेममं के तत्त्वावधान में सामुहिक आयंबिल अनुष्ठान का आयोजन किया गया। भगवान पार्श्व के निर्वाण कल्याणक के अवसर पर आयोजित इस समारोह में साध्वीश्री जी ने कहा कि आयंबिल तप का महत्त्व जग विश्रुत है। आयंबिल प्राचीनकाल से ही उत्तम तप आराधना पद्धति रही है। साध्वीश्री जी ने आयंबिल-तप का शारीरिक और वैज्ञानिक महत्त्व बताते हुए विस्तृत विवेचन किया। साध्वीश्री जी द्वारा जैन शासन के अति प्रभावक पार्श्व-मंत्र के साथ आयंबिल अनुष्ठान करवाया गया। साध्वीवृंद ने गीत का संगान किया। महिला मंडल, ज्ञानशाला प्रशिक्षिका एवं ज्ञानशाला के बच्चों ने प्रभावक आचार्य हरिभद्रसूरि, मैनासुंदरी एवं द्वारिकानगरी के ऐतिहासिक प्रसंगों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन साध्वी डॉ0 चैतन्यप्रभा जी ने किया। आभार ज्ञापन महिला मंडल मंत्री रीमा सिंघवी ने किया।