
संस्थाएं
आत्मा में वापस लौटना ही है प्रतिक्रमण
गदग
तेममं द्वारा प्रतिक्रमण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उपासक शांतिलाल संचेती एवं उपासक राजेंद्र मुणोत का मार्गदर्शन रहा। लगभग 25 महिलाओं ने सहभागिता की। यह कार्यशाला तत्त्वज्ञान चर्चा के अंतर्गत की गई।