आओ बनें ज्ञानी प्रतियोगिता का आयोजन

संस्थाएं

आओ बनें ज्ञानी प्रतियोगिता का आयोजन

भीलवाड़ा।
साध्वी डॉ0 परमयशा जी के सान्निध्य एवं तेममं द्वारा ज्ञान अभिवृद्धि का उपक्रम जिसके अंतर्गत ‘आओ बनें ज्ञानी प्रतियोगिता’ तेरापंथ भवन, नागौरी गार्डन में आयोजित की गई। साध्वी डॉ0 परमयशा जी ने कहा कि सभी प्रतिभागियों ने बहुत अच्छी तैयारी की। सबकी ज्ञान चेतना का विकास होता रहे और ऐसे आयोजन से जुड़कर श्रावक समाज अपने ज्ञान का विकास करते रहें, ऐसी आध्यात्मिक मंगलकामना व्यक्त की।
साध्वीश्री जी द्वारा ग्रुप के माध्यम से प्रश्न पूछे गए। प्रतियोगिता चार राउंड में आयोजित हुई। प्रथम संगीत चोरड़िया, द्वितीय पारस मेहता, तृतीय नीलम लोढ़ा, सुनीता पितलिया रहे। प्रतियोगिता में आनंद बाला टोडरवाल, रेणु चोरड़िया, शोभना सिरोहिया, सीमा बड़ोला, रोशन बाफना, कमला सिंघवी आदि अनेक सदस्यों ने भाग लिया। प्रतियोगिता संयोजना में प्रचार-प्रसार मंत्री नीलम लोढ़ा, सह प्रचार-प्रसार मंत्री विनीता सुतरिया और संगीत प्रभारी पुष्पा पामेचा का सहयोग रहा।