दंपति कार्यशाला - ‘हैप्पी एंड हैल्दी रिलेशनशिप’

संस्थाएं

दंपति कार्यशाला - ‘हैप्पी एंड हैल्दी रिलेशनशिप’

जयपुर।
तेयुप, तेममं, सी-स्कीम व टीपीएफ के संयुक्त तत्त्वावधान में शासन गौरव बहुश्रुत साध्वी कनकश्री जी के सान्निध्य में दंपति कार्यशाला का आयोजन स्वतंत्र राष्ट्र के अमृत महोत्सव वर्ष में ‘हैप्पी एंड हैल्दी रिलेशनशिप’ विषय पर भिक्षु साधना केंद्र में आयोजित हुई। इस कार्यशाला में विवाहित जोड़ों ने भाग लिया। कार्यशाला में जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर राकेश जैन ने बताया कि महिलाओं व पुरुषों को चाहिए कि वे कॉमप्लिमेंट और कंपलेंट बनें यानी एक-दूसरे के कार्यों में सहायक बनने का प्रयास करें। एक-दूसरे की भूलों को भूलने का प्रयास करें और अपनी भूलों में सुधार करने से जो रिएक्शन होगा, उसका प्रभाव आपकी जीवनशैली पर व्यापक प्रभाव डालेगा।
तेयुप के अध्यक्ष सुरेंद्र नाहटा ने कार्यशाला में भाग लेने वाले दंपतियों का स्वागत करते हुए कहा कि वैवाहिक जीवन में सुखी रहने के लिए आवश्यक है, परिवार के सभी सदस्यों के मध्य संवाद बना रहना चाहिए। संवाद में भी मतभेद हो, लेकिन मनभेद कभी नहीं होना चाहिए। परिषद के उपाध्यक्ष विनय भंसाली ने बताया कि कार्यक्रम की संयोजना में प्रज्ञा सुराणा सहित तेयुप, तेममं, सी-स्कीम व टीपीएफ के कार्यकर्ताओं का श्रम रहा। आभार ज्ञापन टीपीएफ के डॉ0 अमित बैंगानी ने किया।