देवरानी-जेठानी पर सम्मेलन का आयोजन

संस्थाएं

देवरानी-जेठानी पर सम्मेलन का आयोजन

दक्षिण मुंबई।
शासनश्री साध्वी सोमलता जी के सान्निध्य में सास-बहू, देवरानी-जेठानी का सम्मेलन आयोजित हुआ। साध्वी सोमलता जी ने बताया कि रिश्ते मोतियों की तरह महँगे होते हैं, आसानी से नहीं मिलते। अतः उन्हें सहेजकर रखना चाहिए। साध्वी संचितयशा जी एवं साध्वी रक्षितयशा जी ने सास-बहू, देवरानी-जेठानी का इंटरव्यू लिया एवं परिषद के समक्ष उनके आपस के विचार रखे, उन्हीं की जुबानी साध्वी शकुंतलाश्री जी एवं साध्वी जागृतप्रभा जी ने परमेष्ठी वंदना करवाई।
संयोजिका प्रीति डागलिया ने गीत के माध्यम से, राजश्री कच्छारा एवं रेखा कच्छारा देवरानी-जेठानी ने आपसी प्यार एवं उनके बीच होने वाली नोक-झोंक की सुंदर प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का संचालन किया संयोजिका भावना धाकड़ एवं उनकी देवरानी दिव्या धाकड़ ने। दक्षिण मुंबई सभा के अध्यक्ष गणपतलाल डागलिया, सूरजमल दुगड़, सुरेश कुमार डागलिया, मोहिनी देवी चोरड़िया, रेखा धाकड़, प्रीति डागलिया, भावना धाकड़, वनिता धाकड़ सहित अनेक जन तथा लगभग 75 श्रावक-श्रविकाओं की उपस्थिति रही।