संस्कारों की सुरभि से सुरक्षित हो कन्याएँ
साहूकारपेट, चेन्नई।
तेरापंथ भवन में टीपीएफ एवं तेममं के संयुक्त तत्त्वावधान में Smart Girl Programme का दो दिवसीय कार्यक्रम का प्रारंभ साध्वी डॉ0 मंगलप्रज्ञा जी के सान्निध्य में हुआ। इस अवसर पर साध्वीश्री जी ने कहा कि संस्कारों की पुष्टि के लिए ऐसे प्रेरणाप्रदायक कार्यक्रमों का होना आवश्यक है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में साध्वी डॉ0 राजुलप्रभा जी और साध्वी चैतन्यप्रभा जी ने प्रेरणा गीत का संगान किया। अध्यक्षा पुष्पा हिरण ने स्वागत स्वर प्रस्तुत किया। वेलूर से समागत प्रशिक्षिका मेघना देसरला ने कहा कि जीवन में आने वाली उलझनों को सुलझाने के लिए सुरक्षा आवश्यक है। टीपीएफ अध्यक्ष राकेश खटेड़, तेममं की वरिष्ठ उपाध्यक्षा अलका खटेड़, कोषाध्यक्ष हेमखता नाहर, उपाध्यक्ष गुणवंती खांटेड़, कन्या मंडल प्रभारी वंदना पगारिया, टीपीएफ की आंचलिक संयोजिका अनिता सुराणा की सक्रिय सहभागिता रही।
टीपीएफ के अध्यक्ष राकेश खटेड़ ने अपने संयोजकीय वक्तव्य में कहा कि कन्याएँ दहलीज के दीये की तरह प्रकाशवान बनकर दो कुलों को रोशन करती है। इस अवसर पर नितिका बरड़िया ने अठारह के तप का प्रत्याख्यान किया। बरड़िया परिवार की बहनों ने अभिनंदन गीत प्रस्तुत किया। मानस बरड़िया ने बधाई दी। साध्वीवृंद ने अनुमोदन गीत का संगान किया। तेरापंथी सभा की ओर से तपस्विनी बहन का सम्मान किया गया।