नूतन गृह प्रवेश
राजराजेश्वरी नगर।
विशाल बरड़िया के गृह प्रवेश का कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से करवाया। मुख्य संस्कारक विक्रम दुगड़ ने जैन मंत्रोच्चार के द्वारा कार्यक्रम संपादित किया। सह-संस्कारक की भूमिका सौरभ दुगड़ ने निभाई। इस अवसर पर तेयुप उपाध्यक्ष विकास छाजेड़, संगठन मंत्री प्रकाश बैद एवं जैन संस्कार विधि के प्रभारी गौतम नाहटा की उपस्थिति रही।