आध्यात्मिक अनुष्ठान के आयोजन
गोरेगाँव (मुंबई)
ज्ञानशाला विद्यार्थियों के लिए आध्यात्मिक अनुष्ठान, 25 बोल में से एक से 10 बोल तक बड़े बच्चों ने सीख लिया और छोटे बच्चों ने 11 आचार्यों के नाम याद किए। सभी की परीक्षा भी ली। सभी अभिभावक, बच्चों, प्रशिक्षक भी नवरात्रि के गणवेश में आए। सभी प्रशिक्षिकों, बहनों का अच्छा सहयोग रहा। सांस्कृतिक गरबे के साथ-साथ आध्यात्मिकता की ओर बढ़े और नवरात्रि के मंत्र अनुष्ठान के साथ गरबे के बीच में 25 बोल की एग्जाम और 11 आचार्य की एग्जाम ली, जो क्रम चल रहा है वह चालू रखा।
25 बोल और 11 आचार्यों में दोनों ग्रुप में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय निकाले और बाकी को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। गरबा में डांस और बेस्ट ड्रेस का प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार दिए और प्रोत्साहन पुरस्कार दिए। सभी ज्ञानार्थियों, बच्चों, अभिभावकगण एवं ज्ञानशाला की प्रशिक्षिका बहनें मंजु सिंघवी, भावना सांखला, अंजु चंडालिया, मनीषा मुणोत, अलका आच्छा, रेखा सिंघवी, दृष्टि चौधरी, चतर देवी सिंघवी आदि टीचर्स एवं सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।