मंगल मिलन समारोह का आयोजन

संस्थाएं

मंगल मिलन समारोह का आयोजन

संगरूर।
सुनाम चातुर्मास संपन्न कर उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि कमल कुमार जी व धूरी चातुर्मास संपन्न कर पधारे मुनि देवेंद्र कुमार जी का संगरूर धरा पर मंगल मिलन हुआ। मुनि कमल कुमार जी स्वामी ने मिलन के अवसर पर विशेष हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मुनि देवेंद्र कुमार जी सेवाभावी, मिलनसार और उदार वृत्ति वाले हैं। इन्होंने पूज्य गुरुदेव आचार्यश्री महाश्रमण जी से अर्ज करके हमारे साथ सुजानगढ़ से टमकोर तक रहे इन्होंने जिस उत्साह और कर्तव्य-परायणता का परिचय दिया। एक इतिहास बन गया। दोनों ही संतों ने बड़ी ही तन्मयता से हर तरह की सेवा की। उसे कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता है।
मुनि देवेंद्र कुमार जी ने मुनि कमल कुमार जी की अनेक विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि मेरा गृहस्थ अवस्था से ही मुनिश्री के प्रति श्रद्धा भाव जुड़ा हुआ है। नोखा मर्यादा महोत्सव की तैयारी के समय जब मुनिश्री का पदार्पण हुआ, उस समय मुनि वत्सराज जी स्वामी को बहुत प्रसननता हुई और मिल-जुलकर कार्य किया, जिससे मर्यादा महोत्सव हर तरह से सफल हुआ। पंजाब, हरियाणा में गाँव-गाँव में गुरु धारणा करवाकर जो प्रभावना की है वह हम सभी के लिए प्रेरणा है।
इस असर पर मुनि आर्जन कुमार जी, मुनि अमन कुमार जी, मुनि नमि कुमार जी ने भी अपने श्रद्धासिक्त भावों के द्वारा मुनिद्वय की विशेषताओं का उल्लेख किया। कार्यक्रम में अच्छी उपस्थिति रही।