शपथ ग्रहण समारोह

संस्थाएं

शपथ ग्रहण समारोह

चेन्‍नई
साध्वी अणिमाश्री जी के सान्‍निध्य में तेममं का शपथ ग्रहण समारोह रखा गया। साध्वी अणिमाश्री जी ने नमस्कार महामंत्र से समारोह का शुभारंभ किया। साध्वीश्री जी ने कहा कि चेन्‍नई तेममं ने दायित्व ग्रहण किया है, घर-परिवार और संस्था को बैलेंस रखते हुए संघ की प्रभावना करना है। साध्वीश्री जी ने महिला मंडल की बहनों को आगे बढ़ने के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।
महिला मंडल की बहनों ने प्रेरणा गीत का संगान किया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन उपाध्यक्ष अलका खटेड़ ने किया। निवर्तमान अध्यक्ष शांति दुधोड़िया ने सभी का आभार व्यक्‍त किया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अनिता चोपड़ा ने नवगठित टीम को शपथ दिलाई। निवर्तमान अध्यक्ष शांति दुधोड़िया, मंत्री गुणवंती खाटेड़ एवं कोषाध्यक्ष हेमलता नाहर ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष पुष्पा हिरण, मंत्री रीमा सिंघवी एवं कोषाध्यक्ष हेमलता नाहर को दायित्व हस्तांतरण किया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष पुष्पा हिरण ने सभी का स्वागत करते हुए अपनी भावी योजनाओं को सदन में रखा। सहमंत्री लता पारख ने नवगठित टीम का परिचय दिया। कन्या मंडल की निवर्तमान संयोजिका हार्दिका मूथा ने नवनिर्वाचित संयोजिका भवी बाफना को दायित्व हस्तांतरण किया और भवी बाफना ने अपने विचारों की अभिव्यक्‍ति दी।
कन्या मंडल की राष्ट्रीय संयोजिका यशिका खटेड़ ने कन्या मंडल के सफलतम कार्यकाल के लिए बधाई प्रेषित की। सभा अध्यक्ष प्यारेलाल पितलिया, तेयुप अध्यक्ष मुकेश नौलखा, टीपीएफ के निवर्तमान अध्यक्ष कमलेश नाहर ने शांति दुधोड़िया के सफलतम कार्यकाल के लिए एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष को कार्यकाल की अग्रिम शुभकामनाएँ प्रेषित की।
महिला मंडल की बहनों द्वारा सभा अध्यक्ष प्यारेलाल पितलिया, वयोवृद्ध सुश्रावक सुमेरमल पारख-लता पारख, कंचन भंडारी, हेमलता नाहर से मिले सहयोग के लिए मोमेंटो से सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष गुणवंती खटेड़ ने किया एवं आभार ज्ञापन सहमंत्री रीमा सिंघवी ने किया।