त्रिदिवसीय जीवन निर्माण शिविर का आयोजन
नोहर
तेरापंथ भवन में शासनश्री मुनि विजय कुमार जी के सान्निध्य में तेममं के तत्त्वावधान में त्रिदिवसीय किशोर, कन्या व ज्ञानशाला के बच्चों के जीवन निर्माण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर अंशकालिक था। प्रतिदिन तीन समय कक्षाएँ लगीं। कक्षा सुशीला बांठिया व डॉ0 एकता लुणिया ने ली। मुनिश्री का शिविरार्थियों के लिए सामायिक उद्बोधन तदनंतर कायोत्सर्ग की कक्षा सुशीला ने ली। जिसमें बालक-बालिकाओं का प्रस्तुतीकरण व मुनिश्री से बालक-बालिकाओं को जीवन निर्माण का प्रेरणा पाथेय मिलता रहा। तीन दिनों के अलग-अलग विषय निर्धारित थे, चौथे दिन प्रवचन में शिविर का समापन हुआ।
शासनश्री मुनि विजय कुमार जी ने बच्चों से कहाआपकी यह अवस्था जीवन में निर्माण की है। बुरी संगत से सदा दूर रहें। किसी को मित्र बनाते समय सोचें कि वह किस जाति व कुल का है, किस धर्म व संस्कृति से जुड़ा हुआ है। जीवन के भव्य प्रासाद को मजबूत बनाने और नष्ट करने में मित्र की महत्त्वपूर्ण भूमिका रहती है।
मनीषा लुणिया ने शिविर संचालन किया। महिला मंडल की अध्यक्षा किरण देवी छाजेड़, मंत्री राधा सिपानी, कन्या मंडल संयोजिका नीरू छाजेड़, ज्ञानशाला प्रभारी प्रिया लुणिया व सविता बांठिया ने सभी व्यवस्थाओं को संभाला। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय के अलावा सभी को प्रोत्साहित किया गया। अनुशासन पुरस्कार रौनक तातेड़ व यशीता सिपानी को दिया गया। सुशीला बांठिया व डॉ0 एकता लुण्यिा ने स्वास्थ्य सुरक्षा और योगाभ्यास के बारे में सभी को बताया। कार्यक्रम का प्रारंभ मुनिश्री के नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से एवं मंगलाचरण स्थानीय महिला मंडल व कन्या मंडल द्वारा किया गया। शिविर उपलब्धिपूर्ण रहा।