समता की साधना का महत्त्वपूर्ण उपक्रम है सामायिक

संस्थाएं

समता की साधना का महत्त्वपूर्ण उपक्रम है सामायिक

गोरेगाँव (मुंबई)
तेयुप द्वारा आयोजित नूतन वर्षाभिनंदन के अवसर पर अभिनव सामायिक फेस्टिवल का आयोजन किया गया। तेयुप अध्यक्ष रमेश सिंघवी ने नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सभी का स्वागत किया। गरिमामय उपस्थिति प्रवक्ता उपासक सुरेश ओस्तवाल ने नमस्कार महामंत्र पर प्रकाश डाला। सहयोगी उपासक प्रकाश हिरण ने कहा कि स्वाध्याय का सीधा मतलब हैµस्वयं का स्वयं के द्वारा अध्ययन। सामान्यतया हमारे साथ ऐसा होता है कि हम अपना अधिकांश समय दूसरे मनुष्यों तथा वस्तुओं का अध्ययन करने में निकाल देते हैं। परिणामस्वरूप हमारे पास स्वयं का अध्ययन करने के लिए समय ही नहीं बचता।
सहयोगी उपासक अशोक चौधरी ने विधिवत सामायिक के महत्त्व को समझाते हुए अभिनव सामायिक संपन्न करवाई। सभा अध्यक्ष चतरलाल सिंघवी, महिला मंडल संयोजिका कांता सिसोदिया आदि पदाधिकारियों की सहभागिता में एवं तेयुप अध्यक्ष रमेश सिंघवी की अध्यक्षता में तथा तेयुप मंत्री सुमित चोरड़िया के मार्गदर्शन में अभिनव सामायिक फेस्टिवल का आयोजन मंगलपाठ से संपन्न हुआ। तेरापंथी सभा, महिला मंडल, किशोर मंडल, कन्या मंडल एवं ज्ञानशाला परिवार तथा पूरे समाज से सराहनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री सुमित चोरड़िया ने किया।