समता की साधना का महत्त्वपूर्ण उपक्रम है सामायिक

संस्थाएं

समता की साधना का महत्त्वपूर्ण उपक्रम है सामायिक

फरीदाबाद
तेरापंथ भवन, फरीदाबाद के प्रांगण में समणी मंजुप्रज्ञा जी व समणी स्वर्णप्रज्ञा जी के सान्निध्य में अभातेयुप के तत्त्वावधान में श्रावक समाज द्वारा अभिनव सामायिक फेस्टिवल के अंतर्गत सामूहिक सामायिक द्वारा मंगल मंत्रोच्चार के साथ नव वर्ष-2023 में प्रवेश किया। समणीद्वय ने नमस्कार महामंत्र, प्रेक्षाध्यान, चइत्ता भारहं भासं, विघ्न हरण, लोगस्स, मुनिन्द मोरा, सोलह सति स्तवन, चैत्य पुरुष, उवासग्गहर स्तोत्र, पैंसठिया, मंगलभावना का सामूहिक उच्चारण कराया। सभा अध्यक्ष गुलाबचंद बैद, वरिष्ठ श्रावक पी0सी0 जैन, महिला मंडल से सुमंगला बोरड़, टीपीएफ नार्थ जोन अध्यक्ष विजय नाहटा, तेयुप अध्यक्ष विवेक बैद, टीपीएफ अध्यक्ष राकेश सेठिया, अभातेयुप सदस्य राजेश जैन, लाजपत राय जैन, एस0एन0 जैन, मनस्वी सेठिया ने भी शुभकामनाएँ दी। शिक्षा जैन ने गीतिका की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर जैन विश्व भारती, लंदन के अध्यक्ष सुभम जैन तथा भावना बोथरा का मोमेंटो व साहित्य से सम्मान किया गया। समणीवृंद द्वारा वृहद मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन सभा मंत्री संजीव जैन ने किया। इस अवसर पर तेरापंथ के गणमान्य श्रावक समाज के साथ स्थानकवासी समाज से श्रावक उपस्थित थे।