समता की साधना का महत्त्वपूर्ण उपक्रम है सामायिक

संस्थाएं

समता की साधना का महत्त्वपूर्ण उपक्रम है सामायिक

लुधियाना
उग्रविहारी, तपोमूर्ति मुनि कमल कुमार जी के सान्निध्य में इकबाल गंज रोड स्थित तेरापंथ भवन में सामायिक अनुष्ठान व वृहद् मंगलपाठ श्रवण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ समाज के सैकड़ों लोगों ने नववर्ष पर कार्यक्रम में भाग लेकर आध्यात्मिक लाभ लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से हुआ। कार्यक्रम में पंजाब, सूनाम, तपा मंडल गोविंदगढ़, अमलोह, जगराओं, अहमदगढ़, कोटकपुरा आदि क्षेत्रों से श्रद्धालुगण पहुँचे। मुनि कमल कुमार जी ने कहा कि नववर्ष 2023 का शुभारंभ हुआ है। मनुष्य आत्मलोचन करें। अपने भीतर समता भाव का विकास करने का प्रयास करें। जैन धर्म में समता की साधना का महत्त्वपूर्ण उपक्रम है सामायिक। व्यक्ति जितना समय निकाल सके, सामायिक करने का प्रयास करे। संभव न हो तो कम से कम प्रत्येक शनिवार सायं सामायिक अवश्य करें।
मुनि कमल कुमार जी ने 48 मिनट की सामायिक में जप, तप, प्रेक्षाध्यान व योग की कई क्रियाएँ करवाई। अनेक जनों ने उपासक व उपासिका बनने का प्रण लिया। 40 परिवारों ने नशामुक्त होने का संकल्प लिया। तेरापंथी सभा के निवर्तमान अध्यक्ष कमल जैन, उपासक श्रेणी के राष्ट्रीय संयोजक सूर्यप्रकाश शामसुखा, तेयुप के अध्यक्ष तरुण जैन सुराणा व हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ0 विश्व मोहन ने अपने विचारों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का समापन वृहद मंगलपाठ से हुआ।।