समता की साधना का महत्त्वपूर्ण उपक्रम है सामायिक

संस्थाएं

समता की साधना का महत्त्वपूर्ण उपक्रम है सामायिक

अहमदाबाद
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप द्वारा अभिनव सामायिक एवं वृहद् मंगलपाठ का नए वर्ष के प्रथम दिन पर आयोजित किया गया। मुनि कुलदीप कुमार जी ने नमस्कार महामंत्र के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। धीरज पोखरना, आनंद बोथरा, विरल सिंघवी, दीपक संचेती, अरविंद संकलेचा, कपिल पोखरणा, प्रदीप बागरेचा, दिलीप भंसाली, जय छाजेड़, कुलदीप नवलखा, विशाल भरसारिया ने मंगलाचरण किया।
तेयुप के अध्यक्ष अरविंद संकलेचा ने संपूर्ण धर्म परिषद का स्वागत करते हुए तेयुप के तीनों आयामों की जानकारी दी। आचार्यश्री महाश्रमण युवा प्रतिभा पुरस्कार से सम्मानित प्रबुद्ध विचारक मुकेश गुगलिया ने युवाओं में जोश भरते हुए आगामी 21 दिन के प्रवास गुरुदेव के प्रवास के लिए जागृत किया। आचार्यश्री महाश्रमण प्रवास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष गौतम बाफना ने अपने भाव व्यक्त किए। उपासक जितेंद्र छाजेड़ ने सामायिक पाठ एवं त्रिपदी के साथ अभिनव सामायिक की शुरुआत की।
मुनि मुकुल कुमार जी ने जप, ध्यान एवं स्वाध्याय के साथ पधारे हुए 600 से भी ज्यादा तेयुप के सदस्यों एवं हजारों श्रावकों को अभिनव सामायिक करवाई।
मुनि कुलदीप कुमार जी ने कहा कि अतीत की गलतियों को न दोहराने का संकल्प ही नववर्ष है। सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का अवसर नववर्ष है। मुनिश्री ने पूरे श्रावक समाज को नववर्ष का वृहद मंगलपाठ सुनाया। अभिनव सामायिक को सफल बनाने में संयोजक कपिल पोखरना, कुलदीप नवलखा, जय छाजेड़, दीपक संचेती, विशाल पींचा, राजेश वड़ेरा सहित अनेक सदस्यों का श्रम रहा। आभार ज्ञापन उपाध्यक्ष कपिल पोखरना ने किया। कार्यक्रम का संचालन मंत्री दिलीप भंसाली ने किया