समता की साधना का महत्त्वपूर्ण उपक्रम है सामायिक

संस्थाएं

उरण (रायगढ़)

समता की साधना का महत्त्वपूर्ण उपक्रम है सामायिक

उरण (रायगढ़)
तेरापंथ भवन के प्रांगण में सामायिक फेस्टिवल के अंतर्गत साध्वी काव्यलता जी आदि साध्वीवृंद के सान्निध्य में अभिनव सामायिक का प्रयोग करवाया गया। साध्वी ज्योतियशा जी ने त्रिपदी वंदना एवं ध्यान योग का प्रयोग करवाया। साध्वी सुरभिप्रभा जी ने लोगस्स का पाठ करवाया एवं अभिनव सामायिक का प्रयोग करवाया। जिसमें पूरे तेरापंथ समाज के श्रावक- श्राविकाओं ने उत्साह से भाग लिया। पूरे समाज से अच्छी संख्या में उपस्थिति रही।