तत्त्वज्ञान व तेरापंथ दर्शन, परीक्षा
बालोतरा।
शासनश्री साध्वी कुंथुश्री जी, साध्वी रतिप्रभा जी, साध्वी गौरवयशा जी और समणी संचितप्रज्ञा जी आदि के सान्निध्य में बालोतरा के न्यू तेरापंथ भवन में अभातेममं के निर्देशानुसार आचार्यश्री तुलसी शिक्षा परियोजना के अंतर्गत तत्त्व ज्ञान व तेरापंथ दर्शन परीक्षा का आयोजन तेममं द्वारा किया गया। मंत्री संगीता बोथरा ने बताया कि सर्वप्रथम सभी परीक्षार्थियों को साध्वीश्री जी के द्वारा मंगलपाठ सुनाया गया। प्रथम एवं द्वितीय पेपर का आयोजन किया गया। महिला मंडल अध्यक्षा निर्मला संकलेचा, अभातेममं सदस्य व मारवाड़ क्षेत्र प्रभारी सारिका बागरेचा और उपाध्यक्ष रानी बाफना की साक्षी से पेपर खोले गए। इस परीक्षा में 19 परीक्षार्थियों व दो साध्वीश्री जी ने परीक्षाएँ दी। जिसमें एक साध्वीश्री जी ने तेरापंथ दर्शन की परीक्षा दी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष चंद्रा बालड़, प्रचार-प्रसार मंत्री पुष्पा सालेचा, महाश्रमण तत्त्वज्ञान सेंटर के अध्यक्षा कविता सालेचा उपस्थित थे।