कंठीतप अभिनंदन समारोह

संस्थाएं

कंठीतप अभिनंदन समारोह

वाशी।
साध्वी प्रज्ञाश्री जी के सान्निध्य में पुष्पादेवी डागा के कंठीतप अभिनंदन समारोह का कार्यक्रम अणुव्रत सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से साध्वीश्री ने किया। तेममं द्वारा मंगलाचरण किया गया। तेरापंथी सभा अध्यक्ष विनोद बाफना, तेममं संयोजिका इंदु बड़ाला ने स्वागत वक्तव्य दिया। साध्वी प्रज्ञाश्री जी ने तपस्वी बहन पुष्पादेवी की तपस्या की अनुमोदना गीतिका द्वारा की। साध्वी विनयप्रभा जी, साध्वी प्रतीकप्रभा जी ने भी गीतिका के द्वारा तपस्या की अनुमोदना की। साध्वी सरलप्रभा जी ने भी अपने विचार रखे।
तेयुप, वाशी अध्यक्ष महावीर सोनी ने साध्वीप्रमुखाश्री विश्रुतविभा जी के संदेश का वाचन किया और वसई से पधारे हुए सभी श्रावक-श्राविका का स्वागत-अभिनंदन किया।कार्यक्रम में तेरापंथी सभा, वसई अध्यक्ष प्रकाश संचेती, सभा मंत्री भगवतीलाल चौहान, महिला मंडल महाराष्ट्र प्रभारी निर्मला चंडालिया, उपासिका आशा गुंदेचा, अणुव्रत समिति, मुंबई मंत्री वनीता बाफना ने अपने विचार रखे। डागा परिवार से भावना डागा, गौतम डागा, पारुल छाजेड़, साहिल डागा, रुचिका डागा, रेणु बोहरा, तेयुप, कोपरखैरना से अशोक गोखरू, बसंती लोढ़ा ने गीतिका के माध्यम से प्रस्तुति दी।
तेरापंथ समाज, वाशी द्वारा तपस्वी पुष्पादेवी डागा का अनुमोदना में सम्मान अभिनंदन पत्र, दुपट्टा, साहित्य देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में भिक्षु महाश्रमण फाउंडेशन अध्यक्ष ललित बाफना, कोषाध्यक्ष ललित बोहरा, तेरापंथ सभा मंत्री अर्जुन सोनी सहित अनेक पदाधिकारीगण एवं गणमान्य श्रावक समाज की उपस्थिति रही।आभार ज्ञापन अभातेयुप मीडिया प्रभारी, वाशी प्रतिनिधि पंकज चंडालिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन रीना चपलोत ने किया।