द पॉवर ऑफ एफर्मेशन कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

द पॉवर ऑफ एफर्मेशन कार्यशाला का आयोजन

राजमुंद्री।
बोथरा भवन में मुनि दीप कुमार जी के सान्निध्य में तेममं, राजमुंद्री द्वारा ‘द पॉवर आफ एफर्मेशन’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुनि दीप कुमार जी ने कहा कि कुछ शब्द या शब्दों का समूह जैसे ‘मैं खुश हूँ’, ‘मैं सफल हूँ’ या ‘मैं स्वस्थ हूँ’ को पॉजिटिव एफर्मेशन कहते हैं। अपने जीवन को बेहतर, अच्छा बनाने के लिए एफर्मेशन की प्रक्रिया को अपनाना चाहिए। व्यक्ति दैनिक जीवन में तरह-तरह के कार्य करता है, इसके पीछे एक और पॉवरफुल चीज कार्य करती है वह है हमारा दिमाग। हमारा दिमाग ही वह चीज है जो हमारे द्वारा किए गए हर काम के लिए उत्तरदायी है।
मुनिश्री ने आगे कहा कि जब आप किसी पॉजिटिव शब्द को अपने जीवन में रोज-रोज दोहराते रहेंगे, हर वक्त अच्छी बात सोचते रहेंगे और उसे अपने दिमाग में उतारते रहेंगे तो हमारा दिमाग एक दिन इसे ही सही मान लेता है और उसी अनुसार आपके जीवन में साकार होने लगता है। कार्यशाला का प्रारंभ नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ हुआ। महिला मंडल की बहनों ने गीत का संगान किया। स्थानीय तेममं अध्यक्षा सुमन सुराणा ने कार्यशाला और मंडल के आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताया। प्रियंका सिंघी ने कार्यशाला के विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।