द पॉवर शिल्पशाला का आयोजन

संस्थाएं

द पॉवर शिल्पशाला का आयोजन

जसोल।
अभातेममं के तत्त्वावधान में तेममं, जसोल द्वारा साध्वी प्रमोदश्री जी के सान्निध्य में सोहनीदेवी सालेचा की अध्यक्षता में ‘द पॉवर शिल्पशाला’ का आयोजन किया गया। साध्वीश्री द्वारा नमस्कार महामंत्र से कार्यशाला की शुरुआत हुई। युवती मंडल द्वारा प्रेरणा गीत से मंगलाचरण किया गया। अध्यक्ष सोहनीदेवी सालेचा ने सबका स्वागत करते हुए कार्यशाला की जानकारी दी।
साध्वी विजयप्रभा जी ने कहा कि हर व्यक्ति में अनंत शक्ति होती है। यदि सही जगह लगे तो व्यक्ति ‘जीरो से हीरो’ व गलत जगह लगने पर ‘हीरो से जीरो’ बन जाता है। इसलिए हमेशा सही अनुप्रेक्षा करें, ताकि हमें सही ऊर्जा, सही राह मिल सके। साध्वी प्रमोदश्री जी ने कहा कि जिस व्यक्ति में कुछ करने की चाह, अटूट संकल्प शक्ति, सकारात्मक सोच हो वह नकारात्मकता, तनाव, भय, चिंता से मुक्त रहता है। अंत में उपाध्यक्ष अरुण डोसी ने आभार ज्ञापन किया और सहमंत्री सुमन कोठारी ने कार्यशाला का संचालन किया। बहनों की उपस्थिति सराहनीय रही।