विधायक चिंतन शिल्पशाला का आयोजन

संस्थाएं

विधायक चिंतन शिल्पशाला का आयोजन

ठाणे।
साध्वी राकेश कुमारी जी एवं साध्वीवृंद के सान्निध्य में अभातेममं द्वारा निर्देशित विधायक चिंतन शिल्पशाला का आयोजन तेममं, ठाणे सिटी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीश्री जी के मुखारविंद से महामंत्र नवकार के उच्चारण के साथ हुआ। मंगलाचरण प्रेरणा गीत का सामूहिक संगान द्वारा हुआ। स्वागत और विषय प्रस्तुति लेखिका एवं कवियत्री सरला भूतोड़िया ने किया। साध्वी राकेश कुमारी जी ने कहा कि विधायक चिंतन के आधार पर किसी भी क्षेत्र में विजय प्राप्त कर सकते हैं। हमारी सकारात्मक सोच के साथ शरीर और मन की सुप्त शक्तियाँ झंकृत हो जाती हैं, जागृत हो जाती हैं। सकारात्मक सोच से परिवार, समाज और राष्ट्र की नींव मजबूत हो सकती है।
अध्यक्षा अनिता धारीवाल ने ।ििपतउंजपअम और छमहंजपअम विचारों से भावना, मन और शरीर में होने वाले स्वल्पकालीन और दीर्घकालीन परिणाम पर प्रकाश डाला। उपासिका प्रतिभा चोपड़ा ने उत्कर्ष की परीक्षाएँ और अध्ययन की जानकारी दी। मंत्री जयंती भंसाली ने साध्वीश्रीजी का तथा सभी बहनों का आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम में बहनों ने अच्छी संख्या में भाग लिया।