निर्माण एक बेहतर कल की कार्यशाला
हासन।
अभातेममं द्वारा निर्देशित योजना निर्माण के अंतर्गत ‘उम्मीद एक बेहतर कल की’ के प्रथम चरण के तहत ईमानदारी विषय पर तेममं, हासन के द्वारा वज्रकला गवर्नमेंट स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मंडल की बहनों द्वारा नमस्कार महामंत्र से किया गया। कांता गोलछा ने महाप्रयाण ध्वनि तथा साथ में योगा आदि का प्रयोग करवाया। तेममं की अध्यक्षा संगीता कोठारी ने सभी का स्वागत किया एवं कार्यशाला के मुख्य उद्देश्य को बताते हुए एक कहानी के माध्यम से बच्चों को सच बोलने की प्रेरणा दी।
नीलम कोठारी, मुन्नी बरलोटा, उमा तातेड़ ने ईमानदारी पर एक नाटक के माध्यम से बच्चों को बहुत ही सरल ढंग से समझाया। स्कूल के टीचर ने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी ईमानदारी के बारे में उदाहरण द्वारा प्रस्तुति दी तथा संगीता कोठारी ने गुड टच और बैड टच के बारे में लड़कियों को जानकारी दी। नीलम कोठारी ने वातावरण की स्वच्छता पर बच्चों को समझाया। स्कूल की प्रिंसिपल एवं सभी शिक्षकों ने इस कार्यक्रम की बहुत सराहना की तथा कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम हमारे स्कूल में जरूर करें। कार्यक्रम का समापन संजू बरलोटा द्वारा अनुप्रेक्षा के प्रयोग से किया गया। आभार ज्ञापन सूरज तातेड़ ने किया। कार्यक्रम में पिंकी गुलगुलिया, लीला तातेड़, ममता सोनीग्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम में लगभग 65 बच्चों ने भाग लिया।