पाणिग्रहण संस्कार

पाणिग्रहण संस्कार

सरदारशहर।
सरदारशहर के नोरतनमल गोलछा की सुपुत्री निकिता गोलछा का शुभ पाणिग्रहण संस्कार सरदारशहर के राजकुमार बरड़िया के सुपुत्र शुभम बरड़िया का विवाह जैन संस्कार विधि से संस्कारक विमल कुमार कोटेचा और सहयोगी सह-संस्कारक दीपक जैन ने मंगल मंत्रोच्चार का विधिवत् उच्चारण कर संपन्न करवाया। बरड़िया एवं गोलछा परिवार ने संस्कारकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर तेरापंथी सभा अध्यक्ष सिद्धार्थ चिंडालिया, सभा मंत्री राजीव दुगड़, तेयुप मंत्री धीरज छाजेड़, तेयुप पूर्व अध्यक्ष विनीत पिंचा एवं तेयुप सदस्य उपस्थित रहे।