नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ

नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ

पर्वत पाटिया।
उदासर निवासी, पर्वत पाटिया प्रवासी, तेयुप कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत महनोत के नूतन प्रतिष्ठान का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से संपादित किया। संस्कारक रवि मालू और संस्कारक पवन बुच्चा ने भगवान पार्श्वनाथ स्वामी की मंगल स्तुति एवं मंगल मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम संपन्न करवाया। इस अवसर पर तेयुप की ओर से परिवार को मंगलभावना यंत्र भेंट-स्वरूप प्रदान किया तथा प्रशांत महनोत ने पधारे हुए संस्कारकगण एवं तेयुप के प्रति आभार ज्ञापित किया।