नामकरण संस्कार

नामकरण संस्कार

विजयनगर।
डूंगरगढ़ निवासी, जयपुर प्रवासी दीपक-निधि के सुपुत्र के नामकरण का कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से संस्कारक श्रेयांस गोलछा, विकास बांठिया एवं विनय पितलिया ने विधि-विधानपूर्वक संपन्न करवाया। परिषद की ओर से पींचा परिवार को मंगलभावना पत्रक एवं नामकरण पत्रक भेंट किया गया। परिवार द्वारा तेयुप, विजयनगर का आभार व्यक्त किया गया।