भगवान पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक दिवस के विविध आयोजन

संस्थाएं

भगवान पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक दिवस के विविध आयोजन

नोडीसोल, बंगाल
मुनि जिनेश कुमार जी ने उड़ीसा के मयूरभंज जिले के देवली ग्राम से विहार कर प्रथम बार पश्चिम बंगाल में प्रवेश किया। इस अवसर पर कोलकाता व बारीपदा के श्रावकगण अच्छी संख्या में उपस्थित थे। उन्होंने मुनिवृंद का स्वागत समारोह का आयोजन तेरापंथी सभा, कोलकाता द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुनि जिनेश कुमार जी ने कहा कि भगवान पार्श्व भारतीय संस्कृति के उज्ज्वल नक्षत्र थे। वे अप्रतिम ज्ञान के धारक थे। वे करुणा व समता के सागर थे। उन्होंने समाज में फैले हुए अंधविश्वास एवं अज्ञान पर जबरदस्त प्रहार कर तत्कालीन जनसमूह को सही राह दिखाई।
हम भगवान पार्श्व का स्मरण कर उनसे कुछ गुण ग्रहण कर सकें तो यह जन्म कल्याणक दिवस मनाना सार्थक होगा। बालमुनि कुणाल कुमार जी ने पार्श्व स्तुति का संगान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बारीपदा की महिलाओं द्वारा मंगलाचरण से हुआ। इस अवसर पर तेरापंथी सभा, कोलकाता के अध्यक्ष अजय भंसाली, महासभा के आंचलिक प्रभारी तेजकरण बोथरा, तेरापंथी सभा, साउथ हावड़ा के अध्यक्ष लक्ष्मीपत बाफना, कोलकाता सभा के मंत्री सुरेंद्र नाहटा सहित अनेक सभा-संस्थाओं के पदाधिकारीगण एवं गणमान्यजन उपस्थित थे तथा अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। बारीपदा के प्रोफेसर शांति स्वरूप ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन मुनि परमानंद जी ने किया।