‘क्रेओफेस्ट’ प्रदर्शनी का आयोजन

संस्थाएं

‘क्रेओफेस्ट’ प्रदर्शनी का आयोजन

माधावरम्, चेन्नई।
आचार्य महाश्रमण तेरापंथ जैन पब्लिक स्कूल परिसर में ‘क्रेओफेस्ट’ का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों की रचनात्मकता दर्शाती इस प्रदर्शनी में पहली से दसवीं कक्षा तक के लगभग 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि और समिति सदस्यों के स्वागत-अभिनंदन के साथ उद्घाटन समारोह का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि राजस्थान रतन के0 सुभाषचंद रांका (पूर्व वित्त निदेशक और गवर्निंग काउंसिल सदस्य) ने फीता खोलकर प्रदर्शनी के शुभारंभ की घोषणा की। इस अवसर पर तमिलनाडु सरकार के अल्पसंख्यक आयोग सदस्य प्यारेलाल पितलिया, स्कूल चेयरमैन तनसुखलाल नाहर, मुख्य न्यासी विजय कुमार सेठिया, महामंत्री सुरेशचंद नाहर व देवराज आच्छा विशेष रूप से उपस्थित थे।
‘क्रेओफेस्ट’ प्रदर्शनी में उत्साहित विद्यार्थियों की कल्पना शक्ति, कठिन परिश्रम और ज्ञान का अद्भुत समन्वय उनके मॉडल, मशीनों और चित्रों में स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रहा था। विद्यार्थियों ने अपनी परियोजनाओं को प्रभावी रूप से प्रस्तुत करते हुए दर्शकों को उनके बारे में विस्तार से समझाया। मुख्य अतिथि, स्कूल पदाधिकारियों, समिति सदस्यों व संवाददाता ने प्रत्येक विभाग का दौरा करते हुए प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं भाव व्यक्त किए। आमंत्रित व्यक्तियों ने थिएटर में शेक्सपियर के नाटकों की सुंदर व संक्षिप्त प्रस्तुति दी। कक्षा एक के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत ‘सिंड्रेला की कहानी’ पर आधारित नाटक अत्यंत सराहनीय था।
प्रदर्शनी के एक भाग में अभिभावकों द्वारा तैयार भोजन को ‘एपेटाइजिंग कॉनर्र’ में परोसा गया और टैलेंट गेम्स आयोजित किए गए। भोजन और खेलों से जुटाई गई धन राशि को दान में दिया जाएगा। इस आयोजन में केवल छात्रों के जिज्ञासु मन को पंख नहीं दिए बल्कि व्यस्कों और शिक्षकों ने भी आनंद की अनुभूति की। इस प्रदर्शनी को सफल बनाने में स्कूल प्रिंसिपल जया प्रसाद, अध्यापकों एवं स्टॉफ का विशेष सहयोग रहा।