अणुव्रत कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

अणुव्रत कार्यक्रम का आयोजन

जसोल।
बालोदय विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय, जसोल में अणुव्रत समिति के तत्त्वावधान में कार्यक्रम आयोजित हुआ। सर्वप्रथम अणुव्रत समिति के प्रभारी भूपतराज कोठारी ने अणुव्रत के महत्त्व की जानकारी दी। अणुव्रत समिति के अध्यक्ष पारसमल गोलेच्छा ने भावों की प्रस्तुति देते हुए कहा कि जो व्यक्ति नशा करता है, उसका सम्मान नहीं होता। आज हमारे देश को नशामुक्ति की आवश्यकता है। नशे से जीवन की बर्बादी होती है, इसलिए जीवन में कभी भी नशा नहीं करना चाहिए। जीवन को अच्छा बनाना चाहिए।स्कूल के संचालक पदमसिंह राठौड़ ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जीवन में कभी नशा नहीं करना चाहिए। जीवन में अणुव्रत के छोटे-छोटे नियम को जीवन में अपनाएँ। अणुव्रत समिति के सदस्यों ने संचालक पदमसिंह राठौड़, प्रधानाध्यापक राजेंद्र सिंह राठौड़ का अणुव्रत दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
स्कूल अध्यापकगण, अध्यापिकाओं एवं विद्यार्थियों को अणुव्रत आचार संहिता संकल्प-पत्र भरवाए गए। कार्यक्रम में 450 विद्यार्थी उपस्थित थे। स्कूल के विद्यार्थियों को भामाशाह परिवार दिलीप कुमार-अमित कुमार रोहित कुमार बागरेचा, जसोल- करनूल ने अणुव्रत समिति की प्रेरणा द्वारा ड्रेस वितरित की गई। कार्यक्रम में अणुव्रत समिति के कोषाध्यक्ष भीकमचंद छाजेड़, सोहनलाल बघेल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र सिंह राठौड़ ने किया।