नव वर्ष के अवसर पर बही भक्ति संगीत की रसधारा

संस्थाएं

नव वर्ष के अवसर पर बही भक्ति संगीत की रसधारा

सिरियारी।
अभातेयुप व आचार्यश्री भिक्षु समाधि स्थल संस्थान, सिरियारी के संयुक्त तत्त्वावधान में सरगम आयाम के अंतर्गत नव वर्ष के पुनीत आगमन पर व सुदी तेरस के उपलक्ष्य में भव्य भिक्षु भक्ति का आयोजन किया गया। शासनश्री साध्वी मणिलाल जी स्वामी के सान्निध्य में सर्वप्रथम नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से भक्ति संगीत को गति दी गई। इन भव्य आयोजनों में गायक कलाकार अपेक्षा पामेचा (भीलवाड़ा), पूजा बैद (सूरतगढ़) व अभिनव चोरड़िया (आसींद) की विशेष प्रस्तुति से पूरे सिरियारी के रज कण में भक्ति संगीत का रस रम गया।
अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा ने चिंतन अनुसार व सिरियारी में विराजित मुनिश्री की प्रेरणा से हर महीने के सुदी तेरस को सरगम आयाम के अंतर्गत देशभर के संगायकों द्वारा आचार्यश्री भिक्षु की निर्वाण स्थली, सिरियारी में भव्य भिक्षु भक्ति का आयोजन किया जाएगा। इन आयोजनों में सिरियारी संस्थान का प्रमुख सहयोग मिल रहा है, साथ ही जैन तेरापंथ न्यूज सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण भी किया जा रहा है। तेरस पर हुई भिक्षु भक्ति में अभातेयुप सरगम के राष्ट्रीय प्रभारी सुनील चंडालिया, हॉस्टल प्रभारी नरेश चपलोत, सुरेश बाफना सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सरगम के राष्ट्रीय सहप्रभारी प्रसन्न पामेचा ने किया।