छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित

संस्थाएं

छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित

राजराजेश्वरी नगर।
तेयुप, राजराजेश्वरी नगर द्वारा सेवा कार्य बंगारप्पा नगर स्थित नमुरा गवर्नमेंट हायर प्राइमरी स्कूल में 314 छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित उपाध्यक्ष विकास छाजेड़ की अध्यक्षता में संपन्न किया गया। यह सेवा कार्य स्व0 मोहिनी देवी बैद की प्रथम पुण्य स्मृति में हनुमानमल, संजय कुमार, नोखा-बैंगलोर के सौजन्य से रखा गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण से हुई। विकास छाजेड़ ने स्कूल में उपस्थित सभी बच्चों को जैन धर्म की जानकारी देते हुए सहयोगी परिवार के प्रति धन्यवाद दिया।
सहयोगी परिवार से संजय बैद ने तेयुप के कार्यों की प्रशंसा की। स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि सर्दी का मौसम शुरू हो गया है। ठंड से बचने के लिए स्वेटर मिलने से अब बच्चों को सुबह स्कूल आने में सुविधा होगी। अभातेयुप से तेरापंथ टाइम्स के कार्यकारी संपादक दिनेश मरोठी ने अपने विचार रखे। सेवा कार्य प्रभारी नरेश बांठिया ने बताया कि 314 छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए तथा इस अवसर पर केक और चिप्स भी बाँटे गए। तेयुप मंत्री विपुल पितलिया ने सहयोगी परिवार का आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम में तेयुप पदाधिकारीगण, कार्यसमिति सदस्यगण, सेवा कार्य प्रभारी और सहप्रभारी आदि की उपस्थिति रही।