‘उम्मीद एक बेहतर कल की’ कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

‘उम्मीद एक बेहतर कल की’ कार्यशाला का आयोजन

टी-दासरहल्ली।
अभातेममं के निर्देशानुसार महिला मंडल, टी-दासरहल्ली द्वारा अनाथ आश्रम में ‘उम्मीद एक बेहतर कल की’ चतुर्थ एवं पंचम चरण कार्यशाला आयोजित हुई, जिसका विषय थाµ‘बुजुर्गों की सेवा और मीठी वाणी’ कार्यशाला का शुभारंभ नवकार महामंत्र से हुआ। अध्यक्षा रेखा मेहर ने सबका स्वागत किया। कार्यशाला के बारे में जानकारी दी एवं बुजुर्गों की सेवा का महत्त्व बताया। उपाध्यक्षा दीपिका गांधी ने बुजुर्गों की सेवा के लाभ बताए। कोषाध्यक्ष नम्रता पितलिया ने एक कहानी के माध्यम से बच्चों को मीठी वाणी से बुजुर्गों की सेवा के बारे में वक्तव्य दिया। मंत्री गीता बाबेल ने मीठी वाणी से सबका कैसे हृदय कोमल बना सकते हैं, के टिप्स बताए। आश्रम में महिला मंडल की सराहना की। कार्यशाला का संचालन गीता बाबेल ने किया। आभार ज्ञापन दीपिका गांधी ने किया।